Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Post Office New Rates : स्पीड पोस्ट महंगी लेकिन और आधुनिक भी: 1 अक्टूबर से नई दरें लागू

छात्रों को 10% और थोक ग्राहकों को 5% छूट, डाक विभाग ने जोड़ी ओटीपी डिलीवरी और रियल-टाइम ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Post Office New Rates : अब स्पीड पोस्ट से पत्र या पार्सल भेजना पहले से महंगा हो जाएगा। डाक विभाग ने दरों में संशोधन कर दिया है, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे। हालांकि, बढ़ी हुई दरों के साथ ग्राहकों को कई नई आधुनिक और सुरक्षित सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। विभाग का कहना है कि यह कदम सेवा को और तेज, भरोसेमंद और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए उठाया गया है।

ग्राहकों के लिए नई सुविधाएं

ओटीपी आधारित सुरक्षित डिलीवरी – हर पार्सल की रिसीविंग पर ओटीपी से सत्यापन।

Advertisement

ऑनलाइन भुगतान और बुकिंग – अब घर बैठे बुकिंग और भुगतान संभव।

Advertisement

एसएमएस से डिलीवरी सूचना – हर स्टेज की जानकारी सीधे मोबाइल पर।

रियल-टाइम ट्रैकिंग – पार्सल कहां तक पहुंचा, हर पल की जानकारी।

पंजीकरण सुविधा – और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी सेवा।

संशोधित टैरिफ (1 अक्टूबर 2025 से लागू)

भार/दूरी स्थानीय 200 किमी तक 201-500 किमी 501-1000 किमी 1001-2000 किमी 2000 किमी से अधिक

50 ग्राम तक ₹19 ₹47 ₹47 ₹47 ₹47 ₹47

51-250 ग्राम ₹24 ₹59 ₹63 ₹68 ₹72 ₹77

251-500 ग्राम ₹28 ₹70 ₹75 ₹82 ₹86 ₹93

(जीएसटी अतिरिक्त)

मूल्य वर्धित सेवाएं

पंजीकरण सुविधा : ₹5 प्रति वस्तु + जीएसटी

ओटीपी डिलीवरी : ₹5 प्रति वस्तु + जीएसटी

छूट की सुविधा

छात्रों को 10% छूट

नए थोक ग्राहकों को 5% छूट

1986 में शुरू हुई स्पीड पोस्ट ने देशभर में तेज और समयबद्ध डिलीवरी की पहचान बनाई है। निजी कूरियर कंपनियों के मुकाबले यह सेवा आज भी भरोसेमंद मानी जाती है। डाक विभाग का कहना है कि नई दरें और सुविधाएं ग्राहकों को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और आधुनिक अनुभव देंगी।

Advertisement
×