मोहाली विधानसभा क्षेत्र की बसवाड़ा-सैदपुर-गिद्दड़पुर-चडियाला सूदन सड़क की जर्जर हालत को लेकर रविवार को सियासी टकराव देखने को मिला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने दावा किया कि उन्होंने अपने निजी खर्च से इस सड़क की मरम्मत शुरू कराई है। वहीं मौजूदा विधायक कुलवंत सिंह ने इसे ‘सस्ती लोकप्रियता का हथकंडा’ बताते हुए कहा कि सड़क का काम पहले ही टेंडर हो चुका है।
चार साल से ठप विकास : बलबीर सिंह सिद्धू
गड्ढों से भरी सड़क पर रविवार को सिद्धू ने गटका और बजरी के टिप्पर डलवाए। मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा और कहा कि मौजूदा सरकार के साढ़े चार साल बीत चुके हैं, लेकिन विधानसभा क्षेत्र में कोई बड़ा विकास कार्य नहीं हुआ। गांवों की सड़कों की हालत बदहाल है और लोगों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने हर गांव को लगभग पचास लाख रुपये का अनुदान दिया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने चार साल में एक रुपया भी नहीं दिया। उन्होंने भरोसा जताया कि चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर मोहाली क्षेत्र में रुके हुए सभी प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों ने सिद्धू का स्वागत किया और आभार जताया। समारोह में हरकेश चंद शर्मा (मछली कलां), जसविंदर सिंह (सरपंच गिद्दड़पुर), गुरप्रीत कौर (सरपंच), भगत सिंह, सुखविंदर सिंह, अवतार सिंह, हरनेक सिंह, सुखदीप कौर, राज रानी और रीता रानी पूर्व सरपंच, चडियाला सूदन आदि मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री को छपास रोग लग गया : कुलवंत सिंह
मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने सिद्धू पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को छपास रोग लग गया है। चुनाव हारने के बाद मीडिया उनसे सवाल नहीं करता, इसलिए अब कुछ गड्ढे भरवाकर चर्चा में आने की कोशिश कर रहे हैं। असलियत यह है कि सड़क का टेंडर पहले ही हो चुका है। बरसात के कारण काम रुका था और अब जल्द ही शुरू हो जाएगा। कुलवंत सिंह ने इसे ‘राजनीतिक स्टंट’ करार देते हुए कहा कि मोहाली की जनता इन चालों से भली-भांति परिचित है और किसी के झांसे में आने वाली नहीं।