Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोहाली में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

मोहाली, 11 जुलाई (हप्र) मोहाली में कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल की अगुवाई में एसएचओ सोहाना, फेज-8, फेज-11, एसएचओ आईटी सिटी थाना सहित 250...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 11 जुलाई (हप्र)

मोहाली में कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल की अगुवाई में एसएचओ सोहाना, फेज-8, फेज-11, एसएचओ आईटी सिटी थाना सहित 250 पुलिस मुलाजिम फ्लैग मार्च में शामिल हुए। यह फ्लैग मार्च गुुरुद्वारा श्री अंब साहिब से शुरू होकर फेज-8, 9, फेज-11, आइसर लाइट प्वाइंट, एयरपोर्ट रोड से वापस सोहाना गुरुद्वारा श्री सिंघ शहीदां तक निकाला गया। फ्लैग मार्च में पुलिस बल ने शहर के विभिन्न हिस्सों में पैदल मार्च भी निकाला, जिसमें संभावित संवेदनशील क्षेत्र और जुलूस मार्ग शामिल थे। इस मार्च का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और असामाजिक तत्वों को यह संदेश देना था कि पुलिस सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Advertisement

फ्लैग मार्च के दौरान डीएसपी बल ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य त्योहारों और महत्वपूर्ण अवसरों के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। डीएसपी बल ने कहा कि पुलिस को हमेशा सही सूचना दें, झूठी सूचना देने पर पुलिस धारा 217 के तहत मामला दर्ज करेगी। इससे पहले भी पुलिस ऐसे मामले दर्ज कर चुकी है। डीएसपी बल ने कहा कि झूठी सूचना मिलने पर पुलिस को असल जांच से हटकर गलत सूचना पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है जिससे पुलिस का समय खराब होता है और शरारती तत्वों को वारदात करने का मौका मिल जाता है। डीएसपी बल ने कहा कि अपने आसपास किसी तरह की संदिग्ध चीज सामने आने पर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दें। वहीं, पुलिस ने नशों के खिलाफ जो युद्ध शुरू किया है उस मुहिम के चलते नशा करने व बेचने वालों की सूचना पुलिस तक सांझा करें ताकि उनके खिलाफ पुलिस उचित कार्रवाई कर सके और युवाओं को नशे से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Advertisement
×