ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंचकूला में कांवड़ यात्रा के लिए अलर्ट मोड पर पुलिस, सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही को देखते हुए पंचकूला पुलिस ने ज़िला भर में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पुलिस कमिश्नर शिवाश कविराज ने साफ निर्देश दिए हैं कि सभी...
Advertisement
कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही को देखते हुए पंचकूला पुलिस ने ज़िला भर में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पुलिस कमिश्नर शिवाश कविराज ने साफ निर्देश दिए हैं कि सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और ट्रैफिक अधिकारी यात्रा मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखें और कहीं कोई ढिलाई न हो।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने सभी एसीपी को निर्देश दिया है कि वे व्यक्तिगत रूप से फील्ड में मौजूद रहकर ड्यूटी की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन से चार दिन यात्रा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं, इसलिए हर स्तर पर चौकसी ज़रूरी है। विशेष रूप से ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात जवानों को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

Advertisement

ईआरवी और पीसीआर स्टाफ को लगातार गश्त पर रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी संभावित अव्यवस्था या आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि कांवड़िये के वेश में कोई असामाजिक तत्व अगर अनुशासन भंग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सिटी ट्रैफिक एसएचओ और सूरजपुर ट्रैफिक प्रभारी को आदेश दिए गए हैं कि यात्रा मार्गों पर 24x7 ट्रैफिक की निर्बाध व्यवस्था बनी रहे। साथ ही ट्रक यूनियन, वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से भीड़ न करें और सड़क पर निकलते समय पुलिस से तालमेल बनाए रखें।

 

Advertisement