इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी हत्याकांड मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली है। जिला क्राइम सेल (डीसीसी) की टीम ने पंजाब के खरड़ निवासी राहुल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वही व्यक्ति था जिसने हत्याकांड में शामिल शूटर्स को कार उपलब्ध करवाई थी, जिसका इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने के दौरान किया गया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और गोपनीय इनपुट के आधार पर राहुल का लोकेशन ट्रेस किया और उसे खरड़ से गिरफ्तार किया। हालांकि, पुलिस सबसे पहले यह पता लगाने में जुटी है कि पैरी की हत्या लॉरेंस गैंग ने करवाई या किसी और का हाथ है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट और ऑडियो से चर्चाएं गर्म हैं। पैरी कभी लॉरेंस बिश्नोई का जिगरी दोस्त रहा था। एक पोस्ट वायरल हो रहा है कि लॉरेंस गैंग ने पैरी की हत्या करवाई है। इसके अलावा दो ऑडियो भी वायरल हो रहे हैं, जोकि विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के बताए जा रहे हैं।
गत एक दिसंबर की रात पैरी पर गोली चला दी। पैरी को मोबाइल पर बात कराने का झांसा देकर टिंबर मार्केट बुलाया गया था, जहां उसकी हत्या की गई।

