खरड़ की बंगाला बस्ती में पुलिस ने चलाया ऑपरेशन कासो
सिटी खरड़ थाने के अधीन पड़ती बंगाला बस्ती में मोहाली पुलिस की ओर से सोमवार को ऑपरेशन कासो चलाया गया। ऑपरेशन कासो दौरान बंगाला बस्ती के करीब 30 से 35 संदिग्ध घरों में सर्च की गई। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को नशे के साथ गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, चार संदिग्ध मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लिया गया है। एसएसपी मोहाली हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि पुलिस की चल रही मुहिंम युद्ध नशों के विरुद्ध के तहत पुलिस ने हॉट स्पॉट की लिस्ट तैयार की है। यह लिस्ट मोहाली जिले से तैयार की गई है। एसएसपी हंस ने बताया कि सुबह 10 बजे ऑपरेशन कासो खरड़ की बंगाला बस्ती में शुरु किया गया था। करीब चार घंटे ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान 100 पुलिस मुलाजिम सर्च अभियान में शामिल किए गए थे। उन्होंने कहा कि अलग-अलग आउटर पर पांच नाके लगाए गए थे। ऑपरेशन दौरान चार संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई हैं। एसएसपी हंस ने बताया कि गैंगस्टर, टैररिज्म व नशे के खिलाफ मोहाली पुलिस ने हॉट स्पॉट की लिस्ट तैयार की हैं, जिनमें एक नाम बंगाला बस्ती का है। पुलिस की इनपुट इनुसार इस बस्ती में गैंगस्टर व नशे का बिक्री ज्यादा है जिस कारण यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य हॉट स्टॉप एरिया में भी ऑपरेशन कासो चलाकर सर्च अभियान चलाया जाएगा।