पंचकूला में एक दिन में पुलिस ने किए 363 चालान
पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन में ही 363 चालान करते हुए शहर में यातायात व्यस्था को सुदृढ़ बनाने का दावा किया है। शहर के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी और कैमरा सर्विलांस की मदद से यह कार्रवाई की...
Advertisement
पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन में ही 363 चालान करते हुए शहर में यातायात व्यस्था को सुदृढ़ बनाने का दावा किया है। शहर के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी और कैमरा सर्विलांस की मदद से यह कार्रवाई की गई।पुलिस के मुताबिक, ऑफलाइन 40 चालान जारी किए गए। इनमें लेन बदलने पर 26, बिना पैटर्न नंबर प्लेट-9, स्कूल बस में आवश्यक सुरक्षा उपकरण न होने पर एक, जरूरत से अधिक यात्रियों को ले जाने पर 3 और अन्य उल्लंघनों का एक चालान शामिल है। ऑनलाइन प्रणाली के तहत पुलिस ने 270 चालान किए। इनमें 183 चालान बिना हेलमेट, 51 बिना पैटर्न नंबर प्लेट और 36 अन्य उल्लंघनों के दर्ज किए गए। पुलिस ने इस दौरान बाइक से पटाखे बजाने पर एक बाइक को इंपाउंड किया। रात के समय ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 52 चालान किए और 7 वाहनों को जब्त किया। यह कार्रवाई शहर के प्रमुख मार्गों पर की गई।
Advertisement
Advertisement