ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गणतंत्र दिवस पंचकूला, मोहाली में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
पंचकूला में मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर जांच करती पुलिस। -हप्र
Advertisement

 

पंचकूला, 21 जनवरी (हप्र)

Advertisement

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। पुलिस ने जिला न्यायालय परिसर सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर व्यापक सुरक्षा जांच की। पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं यातायात) मुकेश मल्होत्रा ने मंगलवार को विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला न्यायालय परिसर सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर व्यापक सुरक्षा जांच की गई। पुलिस उपायुक्त ने स्निफर डॉग्स और एंटी सबोटाज टीम के साथ मिलकर जिला न्यायालय परिसर का गहन निरीक्षण किया। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए वाहनों की चेकिंग भी तेज कर दी गई है।

बॉर्डर एरिया पर नाके

मोहाली (हप्र) : जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को लेकर एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। मोहाली और चंडीगढ़ पुलिस की ओर से चेकिंग के लिए इंटरस्टेट नाके लगाए जा रहे हैं। एसएसपी दीपक पारीक ने पहले ही रात के समय पेट्रोलिंग बढ़ाने और रोजाना रात 11 से सुबह 4 बजे तक बॉर्डर एरिया पर नाके लगाने के निर्देश दिए हैं । लेकिन एजेंसियों से मिली इनपुट के बाद पुलिस को और ज्यादा अलर्ट कर दिया गया है। नाकों पर कई वाहन कागजात पूरे न होने पर जब्त भी किए गए और कई के चालान भी काटे गए हैं। एसएसपी मोहाली ने सभी रेंज और सभी थाने के एसएचओ के साथ बैठक की थी। इसमें पुलिस और सभी खुफिया विभागों को गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट मोड पर रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement