मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस ने ग्रामीणों के साथ की मीटिंग

बरवाला, 25 फरवरी (निस) चंडीमंदिर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामपाल सिंह ने मंगलवार शाम को खंड बरवाला के गांव कामी में जाकर लोगों के साथ बैठक की और अपराध को रोकने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान बरवाला चौकी...
खंड बरवाला के गांव कामी में ग्रामीणों के साथ मीटिंग करती पुलिस। -निस
Advertisement

बरवाला, 25 फरवरी (निस)

चंडीमंदिर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामपाल सिंह ने मंगलवार शाम को खंड बरवाला के गांव कामी में जाकर लोगों के साथ बैठक की और अपराध को रोकने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान बरवाला चौकी इंचार्ज अजय कुमार, सतीश कुमार, नीरज कुमार, दया रानी ने ग्रामीणों से बैठक की। ग्रामीणों ने पुलिस से दिन और रात के वक्त गाड़ी के साथ गश्त की मांग कि और सरपंच ने कहा कि पूरे गांव में स्ट्रीट लाइटें लगाकर ठीकरी पहरा लगा दिया जाएगा। एसएचओ रामपाल सिंह ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है। पुलिस ने इस दौरान मौजूद व्यक्तियों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों ने आह्वान किया कि अगर उनके आसपास कहीं नशा बिकता है तो वह इसकी पुलिस को जानकारी दें।

Advertisement

Advertisement
Show comments