पुलिस ने 5 वर्षीय लापता बच्ची को घर पहुंचाया
पंचकूला, 13 जून (हप्र)
पंचकूला में डायल 112 टीम की तत्परता व पुलिस चौकी सेक्टर-1 की मुस्तैदी के चलते ऑपरेशन मुस्कान के तहत घर से गुम हुई 5 वर्षीय बच्ची को सकुशल परिवार से मिलवा दिया गया। घटना बृहस्पतिवार शाम करीब 6 बजे की है जिसमें पंचकूला के खड़क मंगोली क्षेत्र से एक बच्ची रास्ता भटककर घर से दूर मुख्य सड़क की तरफ चली गई थी। बच्ची रो रही थी। डायल 112 के माध्यम से सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्ची को सेक्टर-1 पुलिस चौकी में ले जाया गया। जहां पुलिस ने बच्ची को जल्द से जल्द परिवार से मिलवाने हेतु सभी प्रयास किए। पुलिस ने नम्रतापूर्वक बच्ची से भी उसका पता लगाने की कोशिश की लेकिन छोटी होने की वजह से ठीक से वह बता नहीं पा रही थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की व सभी व्हाटस्एप ग्रुप से माध्यम से भी पता लगाने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस सुराग ढूंढकर बच्ची के परिवार तक पहुंची और औपचारिकताएं पूरी कर उसे रात करीब 9 बजे परिजनों को सौंप दिया। अपने खोई हुई बच्ची को वापस पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली । पुलिस विभाग ने पुन: यह साबित किया कि वह न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी पूरी गंभीरता से समझता है। बच्ची को परिवार से मिलवाने में पुलिस चौकी सेक्टर-1 में तैनात एएसआई अरविंद, राजीव व मुख्य सिपाही अनिल ने मुख्य भूमिका निभाई।