पुलिस ने युवक को 50 ग्राम हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार
गांव सफीपुर में पुलिस नाकेबंदी के दौरान एक युवक 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान फिरोजपुर के बस्ती निजामुद्दीन गली के रहने वाले संदीप कुमार के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना आईटी सिटी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को जिला अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी ने गांव बाकरपुर से गांव सफीपुर को जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। वाहनों की चेकिंग के दौरान करीब डेढ़ बजे पुलिस पार्टी को लिंक रोड से एक युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। मोटरसाइकिल चालक ने सामने खड़ी पुलिस को देखकर अपनी जेब से एक लिफाफा निकाला और उसे झाड़ियों में फेंक दिया। उसे रोक कर जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम संदीप बताया। पुलिस ने जब उसके फेंके हुए लिफाफे को चेक किया तो उसमें से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।