मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने 31 युवक-युवतियां को धरा

पिंजौर, 22 जून (निस) पिंजौर ब्लॉक के गांव बाढ़ गोदाम स्थित ओखो रिजॉर्ट में देर रात आयोजित एक पूल पार्टी उस वक्त विवादों में आ गई जब वहां मौजूद युवकों ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो साझा किया। वीडियो वायरल...
Advertisement

पिंजौर, 22 जून (निस)

पिंजौर ब्लॉक के गांव बाढ़ गोदाम स्थित ओखो रिजॉर्ट में देर रात आयोजित एक पूल पार्टी उस वक्त विवादों में आ गई जब वहां मौजूद युवकों ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो साझा किया। वीडियो वायरल होते ही डिटेक्टिव स्टाफ ने रिसॉर्ट की पहचान कर लोकेशन ट्रैक की और इंस्पेक्टर कर्मवीर के नेतृत्व में मौके पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान करीब 28 युवक और 3 युवतियां पार्टी में शामिल मिले। पुलिस ने मौके से अंग्रेजी शराब की खाली व भरी बोतलें, चार हुक्के, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए, जिन्हें जांच के लिए एसएफएल लैब, मधुबन भेजा गया है।

Advertisement

पुलिस का कहना है कि पार्टी के दौरान युवक शराब और हुक्का पी रहे थे। रिसॉर्ट के मैनेजर अमित कुमार सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। छापेमारी में डिटेक्टिव स्टाफ के एएसआई सुरेंद्र, हितेश व पिंजौर पुलिस की टीम भी शामिल रही।

Advertisement