मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सिंघपुरा में फसलें बर्बाद कर रहा जहर

एसटीपी से खेतों में गिर रहा दूषित पानी
डेराबस्सी के सिंघपुरा गांव में खेतों में बहते एसटीपी के दूषित पानी की ओर इशारा करते किसान। -हप्र
Advertisement

सिंघपुरा गांव में स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से निकलने वाला दूषित पानी किसानों के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है। यह गंदा पानी आसपास के खेतों में लगातार फैल रहा है, जिससे न केवल फसलें नष्ट हो रही हैं, बल्कि ज़मीन भी खराब होती जा रही है। किसानों ने इसे “धीमा ज़हर” करार दिया है, जो उनकी मेहनत और जीवन दोनों को निगल रहा है।

परमजीत सिंह, भगवंत सिंह, इकबाल सिंह, मनदीप सिंह, परविंदर सिंह, कमलजीत सिंह और गुरजंत सिंह सहित कई किसानों ने बताया कि इस प्लांट से हर समय बदबू और गंदा पानी निकलता है। यह न केवल फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि हवा में फैली दुर्गंध से आसपास के लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से नगर परिषद को शिकायतें दी जा चुकी हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी जगजीत सिंह जज ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और जल्द ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement