गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में हिंदी-दिवस के उपलक्ष्य में काव्यपाठ का आयोजन
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय चंडीगढ़ के हिंदी विभाग एवं संस्कृत विभाग द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, शाखा, सेक्टर 32 डी चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी-दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को काव्यपाठ का आयोजन किया गया। इसमें हिंदी विभाग तथा संस्कृत विभाग के लगभग पचास विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें ऋभव, उर्वशी, सुजल, भाव्या इत्यादि विद्यार्थियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से हिंदी के महत्व, उसके विकास को तथा हिंदी के प्रचार-प्रसार के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया सेक्टर 32 की शाखा से विष्णु अग्रवाल, शाखा प्रबंधक तथा उत्तम चंद, चीफ मैनेजर विजिलेंस ऑफिसर, क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ , की उपस्थिति रही।
उत्तम चंद ने विद्यार्थियों को आज के आधुनिक युग में लोगों के साथ ऑनलाइन किस प्रकार फ्रॉड हो रहा है, इस विषय पर एक व्याख्यान दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय शर्मा ने आए हुए मुख्य-अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया तथा अपने स्वागत भाषण में हिंदी के महत्व पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक युग में अंग्रेजी भाषा को सीखने के साथ-साथ हिंदी भाषा को भी सीखने की आवश्यकता है। इस हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आए हुए हिंदी विभाग के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किए और उनको हिंदी के प्रति उत्साहित किया। हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा कुमारी ने हिंदी के प्रति अपने विचार प्रकट करते हुए आए हुए सभी अतिथियों, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। डॉ देवी सिंह ने कार्यक्रम का मंच-संचालन किया।