Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कवयित्री सुषमा की 'थोड़ी सी धूप का विमोचन'

अमेरिका से पधारी कवयित्री सुषमा मल्होत्रा के नव प्रकाशित काव्य संग्रह थोड़ी सी धूप का विमोचन निर्मल रोशन साहित्यिक मंच के तत्वावधान में हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज मुख्य अतिथि थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

अमेरिका से पधारी कवयित्री सुषमा मल्होत्रा के नव प्रकाशित काव्य संग्रह थोड़ी सी धूप का विमोचन निर्मल रोशन साहित्यिक मंच के तत्वावधान में हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज मुख्य अतिथि थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात कवि डॉ. विनोद शर्मा ने की जबकि सागर सियालकोटी, डॉ. नीरोतमा शर्मा, राजेंद्र प्रकाश खोसला, डॉ. विकास कुमार, इंद्रजीत पाल कौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ईरा दीप ने किया। संयोजक डॉ. वेद व्यास मल्होत्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। सुषमा मल्होत्रा ने अपने काव्य संग्रह और मुख्य पृष्ठ की रचना के बारे में जानकारी दी और कविताओं का पाठ किया। प्रेम विज ने कहा कि इस संग्रह में प्रकृति के साथ-साथ देश प्रेम, अध्यात्म, त्याग, प्रेम और मानवीय रिश्तों को स्पर्श करती कविताएं हैं। अध्यक्षता करते हुए डॉ. विनोद शर्मा ने कहा कि यह कविताएं जीवन की उजली किरण हैं जो अंधेरे में भी राह दिखाती है । डॉक्टर पूनम सपरा ने पुस्तक का विवेचन किया और उसका प्रभावशाली प्रपत्र अति सुंदर शब्दों में प्रस्तुत किया । इस अवसर पर राजेंद्र राजन, जगविंदर जोधा, शांति जैन, विशाल खुल्लर, मोनिका कटारिया, वीरेंद्र जटवानी, वेणु सतीश कांत, डॉ. मनदीप, अर्चना अनमोल, सीमा भाटिया, छाया शर्मा, पूनम सपरा, परमदास हीर, विजय वाजिद, जगजीत काफिर, राजीव पुरी ने भी कविताएं और गजलें प्रस्तुत की।

Advertisement

Advertisement
×