ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पोक्सो आरोपी युवक पिंजौर की हवालात से हुआ फरार

6 दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस कस्टडी में था मोहम्मद तौसीफ आलम
फरार आरोपी मोहम्मद तौसीफ। -निस
Advertisement

Advertisement

 

आज सुबह पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब पिंजौर थाने की हवालात से पोक्सो आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पोक्सो आरोपी युवक मोहम्मद तौसीफ आलम के साथ एक चोरी का आरोपी भी हवालात में बंद था । सुबह चोरी के आरोपी ने शौच जाने के लिए आग्रह किया। एक पुलिसकर्मी उसे शौचालय ले गया लेकिन गलती से हवालात का ताला खुला रह गया। मौका पाकर आरोपी तौसीफ हवालात से निकलकर फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 9 जुलाई को पिंजौर थाने में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि नाबालिग की सहेली के माध्यम से आरोपी की नाबालिग से जान पहचान हुई और आरोपी उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने पंजाब के लुधियाना, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा, किशनगंज और नेपाल आदि विभिन्न स्थानों पर जहां-जहां आरोपी नाबालिग को लेकर गया था पीछा किया। वहीं पर आरोपी ने कथित तौर पर नाबालिग से दुष्कर्म किया था। पुलिस ने किशनगंज से पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया था लेकिन आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने गत 18 जुलाई को आरोपी को असम के कोकराझार से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया था। आरोपी किशनगंज बिहार के गांव तलवाड़ी का निवासी है।

 

 

 

 

 

Advertisement