ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हवालात से फरार पोक्सो आरोपी फिर सलाखों के पीछे

गत दिवस पिंजौर थाने की हवालात से फरार हुए एक गंभीर पॉक्सो मामले के आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर दोबारा काबू करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की। पिंजौर थाने में गत 10 जुलाई को दर्ज पॉक्सो एक्ट...
Advertisement

गत दिवस पिंजौर थाने की हवालात से फरार हुए एक गंभीर पॉक्सो मामले के आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर दोबारा काबू करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की। पिंजौर थाने में गत 10 जुलाई को दर्ज पॉक्सो एक्ट के मामले में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पहले 18 जुलाई को असम के कोकराझार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था । आरोपी को 22 जुलाई को अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। यह हवालात से ड्यूटी पर तैनात संतरी को चकमा देकर छत से कूदकर फरार हो गया था। घटना के तुरंत बाद डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कड़ा संज्ञान लेते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर संतरी को तत्काल सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू की और थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया और मामले की जांच एसीपी कालका को सौंपी थी। थाना पिंजौर प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने विशेष टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर लगातार छापेमारी की जिसमें पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा, गुप्त सूत्रों आदि से जानकारी जुटाकर आरोपी की तलाश शुरू की थी अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को फिर से आज सुबह पिंजौर क्षेत्र के टिब्बी गांव से काबू कर लिया।

Advertisement
Advertisement