पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को किया साकार : राम बिलास
पंचकूला, 6 अप्रैल (हप्र)
भाजपा ने शनिवार को अपना 45वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। स्थापना दिवस पर जिला में युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाली तो वहीं महिला मोर्चा ने पदयात्रा निकालकर भाजपा के स्थापना दिवस को मनाया। कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों की छतों पर भाजपा के झंडे लगाए। जिला भाजपा कार्यालय पंचकमल में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने ध्वजारोहण कर कार्यकर्ताओं को भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई दी। शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म कर पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, अंबाला लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया और पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, कालका नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, शिवालिक विकास बोर्ड के उपप्रधान ओमप्रकाश देवीनगर, जिला प्रभारी प्रमोद कौशिक, जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक जिला महामंत्री परमजीत कौर समेत तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा महिला मोर्चा ने सभी मंडलों में पदयात्रा निकाली। पिंजौर मंडल महिला मोर्चा ने पदयात्रा सीताराम मंदिर से मार्केट तक निकाली।