प्रदेश ताइक्वांडो में सतलुज पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी छाए
पंचकूला, 28 मई (हप्र)
फतेहाबाद में आयोजित हरियाणा प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में सतलुज पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विजयी परचम फहराते हुए आधा दर्जन स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले है। य
ुवा खिलाड़ियों की जीत पर स्कूल में जश्न का माहौल है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के फतेहाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण विजेता भूमिका राणा, अनंत राणा, अर्श वर्मा, देवम रहे।
वहीं जीविका राणा रजत, निर्जला तेवतिया ने कांस्य पद जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा स्कूल के खिलाड़ी भूमिका, अनंत, अर्श और देवम ने देहरादून, उत्तराखंड में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। स्कूल के खिलाड़ियों की अब नजर राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने की है। स्कूल के प्रबंध निदेशक रीक्रित सेराई ने स्कूल के खिलाड़ियों की सफलता पर कहा कि “यह जीत सतलुज की ताकत, कौशल और भावना को दर्शाती है।
हमें सिर्फ़ गर्व ही नहीं है - हम प्रेरित भी हैं। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ते रहो, चैंपियन।” उन्होंने स्कूल के युवा योद्धाओं, कोचों और खिलाड़ियों के माता-पिता को बधाई दी है।