ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा के खिलाड़ियों ने खेलों की दुनिया में जमाई धाक : गंगवा

तीन दिवसीय अश्विनी गुप्ता ममोरियल जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू
Advertisement
लोक निमार्ण विभाग एवं जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर विभिन्न खेलों में मेडल लाकर प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी को 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। गंगवा ने जिला बैडमिंटन एसोसिएशन पंचकूला द्वारा शुक्रवार से शुरू होकर 20 जुलाई तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय 19वीं अश्विनी गुप्ता ममोरियल जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में विधिवत उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय किया। इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे। गंगवा ने कहा कि पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी करीब 19 वर्षों से खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में चल रही यह सोसायटी पंचकूला के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म साबित हो रही है। वे सोसाइटी के माध्यम से 2006 से लगातार कबड्डी, बैडमिंटन व अन्य खेल टूर्नामेंट जिला व राष्ट्रीय स्तर पर करवाकर खेलों को बढ़ावा देने के लिए और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे हैं।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 11 साल से 70 साल के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में लगभग 230 खिलाड़ियों की एंट्री आई है। इन खिलाड़ियों में सीनियर सिटीजन भी जोश के साथ बैडमिंटन खेलकर जौहर दिखाएंगे। इस टूर्नामेंट में 170 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं व टूर्नामेंट में लड़के व लड़कियों और वरिष्ठ नागरिकों के सिंगल व डबल मुकाबले खेले जायेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, भाजपा के पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, सोसाइटी के पैटर्न विनोद मित्तल, एमसी हरेंद्र मलिक, बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव जतिंदर महाजन, सीनियर उप प्रधान महेश गर्ग, स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष डी.पी. सोनी, महासचिव एन. डी शर्मा, ट्रस्टी रुचि गुप्ता व पार्थ गुप्ता, कोच सुनीता शर्मा सहित सोसायटी के पदाधिकारीगण, खिलाड़ी व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

 

Advertisement