मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैप्टन विक्रम बत्रा की स्मृति में पौधारोपण, गूंजे ‘अमर रहें’ के नारे

चंडीगढ़, 8 जुलाई (ट्रिन्यू) करगिल युद्ध के वीर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की स्मृति को सजीव रखने के लिए मंगलवार को सेक्टर-49 स्थित पार्क में एक पौधा रोपा गया। यह भावपूर्ण पहल भारत विकास परिषद (साउथ-3 शाखा) और कांगड़ा वैली...
Advertisement

चंडीगढ़, 8 जुलाई (ट्रिन्यू)

करगिल युद्ध के वीर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की स्मृति को सजीव रखने के लिए मंगलवार को सेक्टर-49 स्थित पार्क में एक पौधा रोपा गया। यह भावपूर्ण पहल भारत विकास परिषद (साउथ-3 शाखा) और कांगड़ा वैली वेलफेयर एसोसिएशन, चंडीगढ़ द्वारा वर्ल्ड हिमाचल ऑर्गनाइजेशन की आह्वान पर की गई। आयोजन में ‘कैप्टन विक्रम बत्रा अमर रहें’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ जैसे देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा।

Advertisement

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में साउथ-3 शाखा से एच. आर. नारंग, हरजिंदर सिंह, अनुज कुमार माहाजन और एच. सी. गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह पौधारोपण केवल एक वृक्ष नहीं, बल्कि देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की याद को जीवित रखने का संकल्प है।

संगठनों ने संकल्प लिया कि आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर जारी रहेंगे।

Advertisement
Show comments