डेराबस्सी में पौधारोपण अभियान आज से
जीरकपुर, 12 जुलाई (हप्र)शिरोमणि अकाली दल और सावित्री चैरिटेबल ट्रस्ट डेराबस्सी के पूर्व विधायक एन.के. शर्मा के नेतृत्व में रविवार से फलदार और छायादार पौधे लगाने के लिए पौधारोपण अभियान करेगा। इसकी शुरुआत देवीनगर की 2 एकड़ शामलात जमीन और पीरमुछल्ला स्थित नेचर पार्क से होगी। अभियान का उद्देश्य विधानसभा क्षेत्र में 10 हज़ार पौधे लगाकर जल और पर्यावरण की रक्षा करना है।
पूर्व विधायक एनके शर्मा ने बताया कि यह पहल ऐसे महत्वपूर्ण समय में शुरू की गई है जब दुनिया जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय दुष्परिणामों का सामना कर रही है, जबकि पंजाब में वन क्षेत्र लगातार कम होता जा रहा है। जल स्रोतों और पर्यावरण पर बढ़ते खतरे को देखते हुए, तत्काल कार्रवाई करना अनिवार्य हो गया है।
यह अभियान रविवार को डेराबस्सी के देवीनगर और जीरकपुर के पीरमुछल्ला से शुरू होगा।