सीपीएल से पहले सेक्टर-16 स्टेडियम में पिच टेस्टिंग
चंडीगढ़ प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 की तैयारियों के तहत, यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने सोमवार को सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में पिच टेस्टिंग सेशन आयोजित किया। यह अहम सेशन इस बात को सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि आगामी...
Advertisement
चंडीगढ़ प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 की तैयारियों के तहत, यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने सोमवार को सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में पिच टेस्टिंग सेशन आयोजित किया। यह अहम सेशन इस बात को सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि आगामी 28 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले पिच पूरी तरह से तैयार स्थिति में हो। पिच टेस्टिंग में मिट्टी की मजबूती, घास की परत, उछाल और गेंद की रफ्तार का आकलन किया गया ताकि इसे बीसीसीआई के मानकों के अनुरूप तैयार किया जा सके। क्यूरेटर, ग्राउंड स्टाफ, कोचों और खिलाड़ियों ने आउटफील्ड और ड्रेनेज सिस्टम की भी जांच की ताकि खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल का माहौल मिल सके। इस दौरान यूटी टीम के कप्तान मनन वोहरा के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने पिच के दोनों सिरों से गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी अभ्यास भी किया। यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंड\Bन\B ने इस अभ्यास के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यूटीसीए इस लीग के लिये कोई कसर नहीं छोड़ रहा। सीपीएल 2025 में छह फ़्रैंचाइज़ी टीमें भाग लेंगी और इसमें 33 रोमांचक टी20 मुकाबले होंगे, जिनमें सेमीफ़ाइनल और 13 सितंबर को भव्य फ़ाइनल शामिल है। 26 अगस्त को इस लीग का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक माननीय गुलाब चंद कटारिया द्वारा किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement