पिंजौर के विकास ने पकड़ी रफ्तार: शक्ति रानी शर्मा
विधायक शक्ति रानी शर्मा ने पिंजौर क्षेत्र में लगभग 13 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद और पंचायती राज विभाग जनता की सुविधा के लिए योजनाओं को तेजी से जमीन पर उतार रहे...
Advertisement
विधायक शक्ति रानी शर्मा ने पिंजौर क्षेत्र में लगभग 13 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद और पंचायती राज विभाग जनता की सुविधा के लिए योजनाओं को तेजी से जमीन पर उतार रहे हैं।
पिंजौर-कालका की 6 मुख्य सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 4.66 करोड़, 10 संपर्क सड़कों की मरम्मत के लिए 2.84 करोड़, पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ रोड के लिए 1.70 करोड़ और चरनियां-बाड़ गोदाम रोड सुधार के लिए 3.70 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। नगर परिषद क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू हो चुका है और जल्द डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण योजना भी लागू होगी।
Advertisement
Advertisement