Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Pinjore News महादेव कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं का टोटा

लोगों ने उठाई नाला, सड़क और पानी की मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पिंजौर की रामपुर सियुड़ी स्थित महादेव कॉलोनी में कांग्रेस नेता विजय बंसल के समक्ष समस्याएं रखते स्थानीय निवासी। –निस
Advertisement
पिंजौर, 18 अप्रैल (निस)

पिंजौर की रामपुर सियुड़ी स्थित महादेव कॉलोनी के लोगों ने कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव विजय बंसल एडवोकेट के समक्ष समस्याएं रखते हुए कॉलोनी को जल्द रेगुलर करने, आरसीसी नाला बनाने, पक्की सड़क और पेयजल सुविधा देने की मांग की।

Advertisement

लोगों ने बताया कि कॉलोनी के लगभग 70 घर रेलवे लाइन के पास बने हैं और रेलवे द्वारा मिट्टी डलवाने के कारण घरों में पानी भराव की समस्या हो गई है। जल निकासी न होने से मच्छर, मक्खी बढ़ गए हैं जिससे डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा है। कॉलोनी में पहले डेंगू से एक बच्ची की मौत भी हो चुकी है।

विजय बंसल ने कहा कि कॉलोनी में अधिकतर दलित और गरीब लोग रहते हैं, लेकिन रेगुलर न होने की वजह से पिछले 11 वर्षों से विकास कार्य रुके हुए हैं। उन्होंने सरकार से महादेव कॉलोनी सहित नगर परिषद कालका की सभी कॉलोनियों को तुरंत रेगुलर करने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।

Advertisement
×