पिंजौर, 18 अप्रैल (निस)पिंजौर की रामपुर सियुड़ी स्थित महादेव कॉलोनी के लोगों ने कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव विजय बंसल एडवोकेट के समक्ष समस्याएं रखते हुए कॉलोनी को जल्द रेगुलर करने, आरसीसी नाला बनाने, पक्की सड़क और पेयजल सुविधा देने की मांग की।लोगों ने बताया कि कॉलोनी के लगभग 70 घर रेलवे लाइन के पास बने हैं और रेलवे द्वारा मिट्टी डलवाने के कारण घरों में पानी भराव की समस्या हो गई है। जल निकासी न होने से मच्छर, मक्खी बढ़ गए हैं जिससे डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा है। कॉलोनी में पहले डेंगू से एक बच्ची की मौत भी हो चुकी है।विजय बंसल ने कहा कि कॉलोनी में अधिकतर दलित और गरीब लोग रहते हैं, लेकिन रेगुलर न होने की वजह से पिछले 11 वर्षों से विकास कार्य रुके हुए हैं। उन्होंने सरकार से महादेव कॉलोनी सहित नगर परिषद कालका की सभी कॉलोनियों को तुरंत रेगुलर करने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।