मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पिंजौर हत्याकांड सुलझा, तीन आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला पुलिस ने पिंजौर हत्या मामले की गुत्थी सुलझाते हुए वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने...
Advertisement

पंचकूला पुलिस ने पिंजौर हत्या मामले की गुत्थी सुलझाते हुए वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 22 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि पिंजौर-नालागढ़ बाईपास के पास गांव सुखोमाजरी के सामने सड़क किनारे खाई की तरफ करीब दो सप्ताह पुराना एक शव दबा हुआ है। सूचना मिलते ही डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर मनदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को एसएचओ पिंजौर इंस्पेक्टर बच्चू सिंह भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए और शव को सेक्टर-6 सामान्य नागरिक अस्पताल पंचकूला में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जांच के दौरान मृतक की पहचान राजीव गुप्ता निवासी हरदोई (उत्तर प्रदेश), हाल न्यू इंदिरा कॉलोनी, सेक्टर-13 चंडीगढ़ के रूप में हुई।

Advertisement

मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा एक कंपनी में सुपरवाइजर था और 2 अप्रैल को उसने प्रेम विवाह किया था। इसके बाद उसका एक अन्य युवती से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। इस कारण युवती के भाई और मामा ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को पहले भी दी गई थी। 9 अगस्त को राजीव गुप्ता घर से एक्टिवा पर सवार होकर बिना बताए निकला था, जिसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और आखिरी लोकेशन पिंजौर की मिली। उसी दौरान पिंजौर क्षेत्र से शव मिलने की खबर आई, जिसके बाद परिजनों ने शव की पहचान की।

मृतक के पिता की शिकायत पर पिंजौर थाना पुलिस ने युवती के भाई और मामा सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू की।

डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने 27 अगस्त को मनीमाजरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सामने से तीन वांछित आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कमलदीप उर्फ कुंदन निवासी पिपलीवाला, मनीमाजरा (युवती का भाई), सत्यनारायण उर्फ ,निवासी गांव रिसालू, जिला पानीपत और विनोद उर्फ बोडा, निवासी नग्गल खेड़ी, जिला पानीपत (दोनों युवती के मामा) के रूप में हुई है। सत्यनारायण और विनोद पर पहले से ही पानीपत में हत्या का मामला दर्ज है।

डीसीपी क्राइम ने बताया कि तीनों आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से राजीव गुप्ता को पहले फोन कर बुलाया, फिर उस पर हमला कर सुए से वार किए, चुन्नी से गला घोंटा और गर्दन तोड़कर उसकी हत्या कर दी और बाद में शव को गड्ढे में दबा दिया।

Advertisement
Show comments