Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Piles Treatment: बवासीर के अधिकांश मामलों में सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती

डॉ. हर्ष कुमार अग्रवाल ने कहा- वीडियो प्रॉक्टोस्कोपी से बवासीर का निदान आसान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डॉक्टर हर्ष कुमार अग्रवाल।
Advertisement

चंडीगढ़, 4 सितंबर (ट्रिन्यू)

Piles Treatment: जनरल सर्जरी के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम डॉ. हर्ष कुमार अग्रवाल ने कहा है कि बवासीर के अधिकांश मामलों में सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती है। डॉ. हर्ष ने बवासीर के निदान और प्रबंधन से संबंधित जारी एक एडवाइजरी में यह बात कही।

Advertisement

चंडीगढ़ सर्जिकल सोसाइटी के आजीवन सदस्य डॉ. हर्ष ने कहा कि यदि सर्जरी की आवश्यकता भी हो तो अधिकांश रोगियों को सर्जरी के चार घंटे के भीतर छुट्टी दे दी जाती है। सोसाइटी ऑफ एंडोस्कोपिक एंड लैप्रोस्कोपिक सर्जन्स ऑफ इंडिया (एसईएलएसआई) के आजीवन सदस्य डॉ. हर्ष ने कहा कि वीडियो प्रॉक्टोस्कोपी के साथ बवासीर का निदान आसान हो गया है।

डॉ. हर्ष ने कहा, 'मुझे 25 वर्षों का अनुभव है जिसमें मैंने दो लाख से अधिक रोगियों का इलाज किया है, जिनमें से केवल 10 प्रतिशत को सर्जरी की आवश्यकता पड़ी। अधिकांश बवासीर रोगियों को गैर-सर्जिकल तरीकों से प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया जा सकता है, जो कम आक्रामक और अत्यधिक प्रभावी दोनों हैं।' डॉ. हर्ष पिछले दो दशकों से बवासीर और सरकमसिशन के लिए उन्नत उपचारों में सबसे आगे हैं।

डॉ. हर्ष ने कहा कि आम धारणा के विपरीत, बवासीर के इलाज के लिए हमेशा सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती है। डॉ. हर्ष ने कहा कि उचित आहार और जीवनशैली में बदलाव के साथ, अधिकांश रोगी सर्जिकल हस्तक्षेप की आवश्यकता से बच सकते हैं, जो कम से कम आक्रामक और सबसे प्रभावी उपचार पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

उन्होंने कहा कि जटिल बवासीर आमतौर पर मल त्याग के दौरान दर्द रहित ब्लीडिंग यानि रक्तस्राव के रूप में सामने आता है। अधिक गंभीर मामलों में, मरीजों को मलाशय से बाहर निकलने वाला एक द्रव्यमान, दर्द और खुजली का अनुभव हो सकता है। रक्तस्राव सबसे आम लक्षण है। बवासीर गुदा से लगभग 6 सेमी ऊपर स्थित होता है। इसलिए निदान के लिए प्रोक्टोस्कोपिक जांच आवश्यक है। प्रोक्टोस्कोप एक खोखली ट्यूब होती है जो कैमरे से जुड़ी होती है, जिससे डॉक्टर बवासीर को देख सकते हैं। डॉ. हर्ष ने कहा, 'वीडियो प्रोक्टोस्कोपी स्थिति का एक रिकॉर्ड किया गया दृश्य प्रदान करती है और इसने बवासीर के निदान में क्रांति ला दी है।'

डॉ. हर्ष ने आगे कहा कि सर्जरी पर तब विचार किया जाता है जब चिकित्सा उपचार विफल हो जाता है, रक्तस्राव जारी रहता है, या एनीमिया विकसित होता है, जिसके लिए रक्त आधान की आवश्यकता होती है। हालांकि, अधिकांश मामलों को दवाओं, आहार परिवर्तन और जीवनशैली में बदलाव के साथ प्रबंधित किया जा सकता है, उन्होंने कहा। डॉ. हर्ष के अनुसार, अधिकांश रोगियों को सर्जरी के बाद चार घंटे के भीतर छुट्टी दे दी जाती है और वे बिना किसी सहायता के तुरंत दैनिक गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकते हैं।

Advertisement
×