माता मनसा देवी में सड़क किनारे लगे गंदगी के ढेर
नवरात्रि का पर्व शुरू होते ही माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। हजारों लोग दिन-रात यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद चंडीगढ़ प्रशासन ने न तो सफाई व्यवस्था दुरुस्त की और न ही सड़कों की मरम्मत का काम पूरा किया है। संतोषी माता मंदिर के प्रबंधक महंत रामेश्वर गिरी ने बताया कि माता मनसा देवी और उनके मंदिर में पहुंचने के लिए हजारों लोग इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। बावजूद इसके, मंदिर से कुछ ही दूरी पर प्रशासनिक जमीन पर कचरे के बड़े-बड़े ढेर पड़े हैं। यह जगह मोटर मार्केट से सटे खाली मैदान और ट्रैफिक सिग्नल प्वाइंट के पास हैं। मनीमाजरा पुराने शहर और मोटर मार्केट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे गंदगी के ढेर लगे हैं। वहीं सड़कों की रिपेयरिंग का काम अभी तक अधूरा है, जिससे श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गिरी ने बताया कि इसी मार्ग पर मनीमाजरा की जमा मस्जिद के पास भी गंदगी का अंबार है, जो चंडीगढ़ की छवि पर बदनुमा दाग है। उन्होंने कहा कि कम से कम नवरात्रों के दिनों में तो प्रशासन को इन स्थानों को साफ-सुथरा करना चाहिए था और सडक़ों की रिपेयरिंग पूरी करनी चाहिए थी।