मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत, कई घायल

मंगलवार तडक़े माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेककर लौट रहे श्रद्धालुओं से खचाखच भरी एक पिकअप सेक्टर-3 के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का शिकार हो गई, जिस कारण एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल...
पंचकूला के सिविल अस्पताल में मंगलवार को घायलों से जानकारी जुटाती पुलिस। -हप्र
Advertisement

मंगलवार तडक़े माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेककर लौट रहे श्रद्धालुओं से खचाखच भरी एक पिकअप सेक्टर-3 के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का शिकार हो गई, जिस कारण एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। इनमें से 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया। वहीं, 20 घायल श्रद्धालुओं को सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिकअप में करीब 35 लोग सवार बताए जा रहे थे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण गाड़ी का ओवरलोड होना बताया जा रहा है। हादसे के वक्त श्रद्धालु माता मनसा देवी से दर्शन कर अपने गांवों की ओर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

मनसा देवी मंदिर से दर्शन करके सभी श्रद्धालु जीरकपुर के पभात गांव अपने घर जा रहे थे और जैसे ही पुराने पंचकूला से आगे मोड़ते वक्त मोहिंदर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पंचकूला अस्पताल के डॉक्टर मनीदर ने बताया कि घायलों के नाम जिनमें एक बिना नाम व्यक्ति 40 साल, अमित (17), गौरव (11) साल को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया और शाम सुंदर (32), विजय (20), रिशु (12), प्रिंस (18) को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 अस्पताल रेफर किया गया। काजल (20), रेणु देवी (20), कंवरपाल (28), अंकुश (15), निर्दोष कुमार (45), धर्मेद्र (35), नीतीश (18), राम कृष्ण (24), अमन कुमार (9), दर्शन (11), शिवम (22), ऋतिक सिंह (8), रूप सिंह (38), रेखा सिंह (40), उमेश (50), पिंटू (27), अमृत (15) का पंचकूला के सामान्य अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के समय समाजसेवी सोनू सेठी की एम्बुलेंस ने ज्यादातर मरीजों को पंचकूला अस्पताल पहुचाने में मदद की

Advertisement

Advertisement
Show comments