एसडी कॉलेज में फिजिक्स वर्कशॉप का आयोजन
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट फिजिक्स विभाग के बोसोन्स क्लब की ओर से आईएपीटी आरसी-03 के सहयोग से चल रही अन्वेषिका फिजिक्स भारत यात्रा 2025 के तहत वर्कशाप का आयोजन किया गया। पद्मश्री प्रोफेसर एचसी वर्मा द्वारा 2 मई, 2025 को कश्मीर के कुपवाड़ा में शुरू की गई इस यात्राकी मशाल के चंडीगढ़ पहुंचने पर जीजीडीएसडी कॉलेज के फिजिक्स विभाग ने इस वर्कशॉप की मेजबानी की। वर्कशॉप के आयोजन सचिव डॉ. अमित गोयल ने रिसोर्स पर्सन्स एसजीजीएस कॉलेज, चंडीगढ़ के पूर्व प्रिंसिपल प्रो.एमएस मारवाहा और आईएपीटी के सचिव डॉ. संजय शर्मा का स्वागत किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने वक्ताओं का स्वागत किया। वक्ताओं ने छात्रों को सरल किन्तु प्रभावशाली प्रदर्शनों के माध्यम से यह दिखाया कि फिजिक्स को केवल थ्योरी के बजाय एक्सपेरिमेंट्स के माध्यम से बेहतर तरीके से कैसे समझा जा सकता है। डॉ. संजय शर्मा ने छात्रों को साधारण प्लास्टिक की बोतलों के माध्यम से गति के संरक्षण की अवधारणा को समझाया। इस इवेंट में लगभग 100 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। फिजिक्स विभाग की अध्यक्ष डॉ. नीलू महाजन ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।