मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

PHDCCI Leadership पीएचडीसीसीआई में नई टीम का ऐलान, करण गिलहोत्रा फिर बने पंजाब चैप्टर चेयर 

PHDCCI Leadership पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) ने अपनी नई नेतृत्व टीम की घोषणा की है। मैनकाइंड फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव जुनेजा को संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि करण गिलहोत्रा को एक बार...
करण गिलहोत्रा व राजीव जुनेजा
Advertisement

PHDCCI Leadership पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) ने अपनी नई नेतृत्व टीम की घोषणा की है। मैनकाइंड फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव जुनेजा को संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि करण गिलहोत्रा को एक बार फिर पंजाब स्टेट चैप्टर के चेयर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह पुनर्नियुक्ति पीएचडीसीसीआई के औद्योगिक विकास, नीति सहयोग और उद्यमिता को सशक्त करने के मिशन को नई दिशा देती है। राजीव जुनेजा, जो फार्मास्युटिकल उद्योग के प्रमुख चेहरों में से एक हैं, अपने अनुभव के साथ उद्योग जगत और नीति-निर्माताओं के बीच सहयोग को गहरा करने की दिशा में काम करेंगे। उनके नेतृत्व में संस्था भारत की आर्थिक प्रगति और निवेश माहौल को और सुदृढ़ करने पर केंद्रित रहेगी।

Advertisement

वहीं, पंजाब चैप्टर के चेयर के रूप में करण गिलहोत्रा की पुनर्नियुक्ति उनके प्रभावी नेतृत्व, रणनीतिक दृष्टिकोण और उद्योग–सरकार सहयोग की दिशा में किए गए निरंतर प्रयासों की स्वीकृति है।

गिलहोत्रा न केवल एक प्रतिष्ठित उद्योगपति हैं, बल्कि प्लाक्षा यूनिवर्सिटी के संस्थापक और चंडीगढ़ हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। वे तकनीक, शिक्षा, खेल और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

 

 

Advertisement
Tags :
EntrepreneurshipIndustryKaran GilhotraPHDCCIPunjab ChapterRajeev Junejaउद्यमिताउद्योग,करण गिलहोत्रापंजाब चैप्टरपीएचडीसीसीआईराजीव जुनेजा
Show comments