ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

 फेज-9 के जलघर को बिजली की हॉटलाइन से जोड़ा जाएगा: मेयर

15 दिनों से लोगों को नहीं मिल रहा पानी
 मोहाली के फेज 9 में सोमवार को दौरा करते मेयर जीती सिद्धू। साथ में सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल एवं पार्षद कमलप्रीत सिंह बन्नी।
Advertisement

Advertisement

मोहाली, 28 अप्रैल (निस)

मोहाली के फेज-9 के जलघर को बिजली की हॉटलाइन से जोड़ने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ताकि यहां नियमित बिजली आपूर्ति बनी रहे। गर्मी के मौसम में विशेष तौर पर क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की समस्या भी नहीं आएगी। यह बात मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने फेज-9 के जलघर का दौरा करने के बाद बातचीत में कही। उन्हें पिछले लगभग 15 दिनों से पीने के पानी की आपूर्ति में समस्या की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोहल और पार्षद कमलप्रीत सिंह बन्नी के साथ दौरा करने और लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बुलाया गया था।

गौरतलब है कि मोहाली के फेज-9 के कुछ क्षेत्रों में 15 दिनों से पानी न आने के कारण लोग परेशान हो रहे थे और गंदे पानी की सप्लाई की भी शिकायतें मिल रही थीं। मेयर ने मौके पर ही जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन माइकल और एसडीओ इमानवीर सिंह मान को बुलाया। इस मौके पर पार्षद बन्नी ने मेयर जीती सिद्धू का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि पिछले 15 दिनों से ऊपरी मंजिलों तक पानी नहीं चढ़ रहा और पानी गंदा आ रहा है। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब बिजली की मोटर जल जाती है तो पानी की सप्लाई बंद हो जाती है। इसलिए अलग से अतिरिक्त मोटरों की आवश्यकता है। उन्होंने मेयर और वरिष्ठ डिप्टी मेयर के दौरे के लिए उनका विशेष धन्यवाद भी किया।

हर जलघर में रखी जाए एक अतिरिक्त मोटर: सिद्धू

मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने बातचीत में कहा कि उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिए हैं कि हर जलघर में एक अतिरिक्त मोटर रखी जाए क्योंकि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और पानी की सप्लाई बेहद आवश्यक है। उन्होंने एक्सईएन से कहा कि इस सप्ताह के भीतर इसका एस्टीमेट बनाकर पास करवाया जाए।

उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि यहां दो साल से एक जनरेटर पड़ा है लेकिन चलता नहीं क्योंकि विभाग के पास डीजल भरवाने के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसका भी तिमाही एस्टीमेट बनाकर भेजा जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में जनरेटर को चालू किया जा सके। उन्होंने कहा कि फेज-9 में पानी की सप्लाई को तुरंत शुरू करवाया जाएगा ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

 

Advertisement