PGI के प्रो. जितेंद्र कुमार साहू 'डॉ. आईसी वर्मा एक्सीलेंस इन रिसर्च अवॉर्ड 2025' से सम्मानित
पीजीआई चंडीगढ़ के सीनियर पेडियाट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. जितेंद्र कुमार साहू को प्रतिष्ठित “डॉ. आई. सी. वर्मा एक्सीलेंस इन रिसर्च अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार भारतीय पत्रिका Indian Journal of Pediatrics द्वारा 50 वर्ष से कम आयु के बाल रोग विशेषज्ञों को उनके उत्कृष्ट शोध योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।
यह पुरस्कार भारत में बाल रोग और आनुवंशिकी के क्षेत्र में अपार योगदान देने वाले स्व. डॉ. इश्वर चंद्र वर्मा (पद्मश्री) के सम्मान में नामित है। सम्मान समारोह 5 अक्टूबर 2025 को AIIMS, नई दिल्ली में भारतीय पत्रिका Indian Journal of Pediatrics के वार्षिक वैज्ञानिक दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। प्रो. साहू बाल अपस्मार (childhood epilepsy) में अग्रणी विशेषज्ञ हैं।
उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में 175 से अधिक शोध पत्र और लेख प्रकाशित किए हैं। वे शिशु स्पाज्म (infantile spasms) के क्षेत्र में देश और विदेश में शीर्ष शोधकर्ताओं में शामिल हैं। इससे पहले उन्हें 2024 में राष्ट्रपति द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में “राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार: विज्ञान युवा-शांति स्वरूप भटनागर” से सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर प्रो. साहू ने अपने सभी मार्गदर्शकों, सहयोगियों, शोध सहयोगियों, छात्रों और उनके देखभाल में रहने वाले बाल रोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विभाग और संस्थान के नेतृत्व को भी धन्यवाद दिया।