मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पीजीआई के डॉ. संदीप पटेल को ‘एक्सीलेंस इन ऑर्थोपेडिक्स’ में मिला नेशनल अवार्ड

चंडीगढ़, 13 जुलाई (ट्रिन्यू) पीजीआई चंडीगढ़ के आर्थोपेडिक्स विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संदीप पटेल को 6वें एंटरप्रेन्योर एंड अचीवर अवॉर्ड्स 2025 में ‘एक्सीलेंस इन ऑर्थोपेडिक्स’ सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान मीडियाफेडरेशन ऑफ इंडिया और पीआर काउंसिल ऑफ इंडिया...

चंडीगढ़, 13 जुलाई (ट्रिन्यू)

पीजीआई चंडीगढ़ के आर्थोपेडिक्स विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संदीप पटेल को 6वें एंटरप्रेन्योर एंड अचीवर अवॉर्ड्स 2025 में ‘एक्सीलेंस इन ऑर्थोपेडिक्स’ सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान मीडियाफेडरेशन ऑफ इंडिया और पीआर काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित समारोह में दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार पंजाब के राज्यपाल व यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया तथा सांसद सरदार सतनाम सिंह संधू ने प्रदान किया।

डॉ. पटेल को रीजेनेरेटिव ऑर्थोपेडिक्स, हिप इंप्लांट डिज़ाइन और फुट व एंकल ट्रॉमा में शोध के लिए पहचाना गया है। उन्होंने हिपफिक्स-एमएबीपी नामक पेटेंटेड हिप इंप्लांट विकसित किया है। पटेल-शर्मा फ्रैक्चर, पटेल-ढिल्लों क्लासिफिकेशन और फाबर क्लासिफिकेशन जैसे महत्वपूर्ण वर्गीकरण उनके नाम पर हैं।

उन्होंने पीआरपी थेरेपी में प्लेटलेट डोज़ पर निर्णायक शोध कर नी ओस्टियोआर्थराइटिसके इलाज को नया आयाम दिया है। उन्हें इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन से गोल्ड मेडल भी मिल चुका है।