PGI Sports Meet : ग्लैडियस-4 के चौथे दिन भी खेल मैदान में दिखा प्रतिभागियों का उत्साह, शॉटपुट में डॉ. पवन और शिवानी अव्वल
विवेक शर्मा
चंडीगढ़, 29 मई
PGI Sports Meet : पीजीआईएमईआर के वार्षिक खेल समारोह ग्लैडियस-4 के चौथे दिन भी खेल मैदान में प्रतिभागियों का उत्साह और प्रदर्शन देखते ही बन रहा था। विभिन्न विभागों के डॉक्टर्स ने न केवल अपनी खेल प्रतिभा दिखाई बल्कि टीम भावना और खेल भावना का भी शानदार परिचय दिया। इस दिन का मुख्य आकर्षण शॉटपुट प्रतियोगिता रही, जिसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों वर्गों में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला।
शॉटपुट प्रतियोगिता के विजेता
महिला वर्ग
प्रथम स्थान: डॉ. शिवानी (जीएस) - 6.4 मीटर
द्वितीय स्थान: डॉ. अभिरामी (माइक्रोबायोलॉजी) - 6.2 मीटर
तृतीय स्थान: डॉ. साहित्य (जेआर एनेस्थीसिया) - 5.75 मीटर
पुरुष वर्ग
प्रथम स्थान: डॉ. पवन (जेआर ऑर्थो) - 15.3 मीटर
द्वितीय स्थान: डॉ. कपिल (एमसीएच एसआर, रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी) - 12.7 मीटर
तृतीय स्थान: डॉ. सौरव थापा (एनेस्थीसिया) - 11.65 मीटर
चेस (द्वितीय राउंड) टॉप 5 खिलाड़ी:
1. डॉ. गौरी (जेआर पैथोलॉजी)
2. डॉ. निखिल (जेआर पीएसएम)
3. डॉ. वैभव (एसआर न्यूरो एनेस्थीसिया)
4. डॉ. धीनेश्वर (जेआर ईएनटी)
5. डॉ. सत्यजीत (जेआर जनरल सर्जरी)
टेबल टेनिस नॉकआउट- डबल्स (क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीमें):
डॉ. अक्षत आर्य और डॉ. आरुषि
डॉ. राहुल मजूमदार (जेआर डर्मा) और डॉ. देवेश
डॉ. कमल (जेआर फार्मा) और डॉ. सौरव थापा (जेआर एनेस्थीसिया)
डॉ. अभिरामी और डॉ. सैमुअल
डॉ. ऐश्वर्या आर. और डॉ. इम्मानुएल जोशुआ
डॉ. सात्विक और डॉ. रवीश
डॉ. ऋतिक और डॉ. संजीव
डॉ. अखिल (एसआर) और डॉ. ध्रुव
टेबल टेनिस नॉकआउट - पुरुष सिंगल्स (क्वार्टर फाइनलिस्ट):
डॉ. कमल (जेआर फार्मा)
डॉ. ध्रुव पचिसिया
डॉ. मिथिलेश (डीएम एसआर न्यूरोएनेस्थीसिया)
सौरव गरई
डॉ. राहुल मजूमदार (डर्मा)
डॉ. अखिल (जनरल सर्जरी)
टेबल टेनिस- महिला सिंगल्स प्रतिभागी :
डॉ. प्राची गांग (एमसीएच एसआर न्यूरोसर्जरी)
डॉ. शांभवी