पीजीआई नर्सिंग अधिकारी मांगों को लेकर 31 को करेंगे प्रदर्शन
चंडीगढ़, 19 जुलाई (ट्रिन्यू)पीजीआई चंडीगढ़ के नर्सिंग अधिकारियों ने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई है। नर्सेस कल्याण संघ ने घोषणा की है कि वे 21 जुलाई (सोमवार) को दोपहर 2:30 बजे कैरों ब्लॉक में प्रदर्शन करेंगे। यह विरोध लंबे समय से पूरी न होने वाली मांगों और अनदेखी के खिलाफ है। संघ ने सभी नर्सिंग कर्मचारियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी एकता दिखाएं। संघ ने संदेश दिया कि आपकी मौजूदगी ही हमारी ताकत है।
ये हैं प्रमुख मांगें
नर्सिंग अधिकारियों को जल्दी से जल्दी ऊँचे पदों पर पदोन्नति दी जाए। सहायक नर्सिंग अधीक्षक के 10 खाली पदों के लिए तुरंत प्रक्रिया शुरू हो। 59 साल की उम्र में रात्रि ड्यूटी न हो, इसके लिए नीति बने। वेतन बढ़ोतरी योजना (एमएसीपी) में देरी और स्टाफ की कमी को दूर किया जाए। मुख्य नर्सिंग अधिकारी की स्थायी नियुक्ति हो। नर्सों को गैर-जरूरी काम जैसे सामग्री मांगने (इंडेंटिंग) से मुक्त किया जाए। सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन में सुधार हो। सभी केंद्रों में समय पर पदोन्नति मिले। निवेदिता हॉस्टल की हालत सुधारी जाए।
इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ ने मांग की है कि 59 वर्ष की उम्र में रात की ड्यूटी कराई जा रही है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।