पीजीआई ने कोविड सतर्कता बढ़ायी
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
कोविड-19 के नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच पीजीआई ने अपनी तैयारियों को और मजबूत कर दिया है। डीन (रिसर्च) प्रो. संजय जैन ने कहा कि तैयार रहें, लेकिन घबराएं नहीं। ज्यादातर मामले हल्के हैं, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है, खासकर कमजोर लोगों की सुरक्षा के लिए। संस्थान ने कोविड-19 मरीजों के लिए विशेष वार्ड, आईसीयू बेड और हाई डिपेंडेंसी यूनिट पुनः सक्रिय कर दिए हैं। ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर और अन्य जरूरी उपकरणों की जांच कर रखी गई है। सभी विभाग आईसीएमआर और स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम निर्देशों का पालन कर रहे हैं। पीजीआईएमईआर वायरस के नए स्वरूप पर शोध कर रहा है और रिपोर्टिंग भी करता है। प्रो. जैन ने जनता से आग्रह किया है कि मास्क पहनें, लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और बिना सलाह दवाइयां न लें। कमजोर और बुजुर्ग लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि पीजीआईएमईआर समय-समय पर स्थिति पर नजर रखेगा और आवश्यक कदम उठाएगा।