Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीजीआई के नेत्र विशेषज्ञों ने दिल्ली में बिखेरी प्रतिभा की रोशनी

20 अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास, दुनिया भर के डॉक्टरों के बीच चमके चंडीगढ़ के सितारे विवेक शर्मा/ट्रिन्यू चंडीगढ़, 9  अप्रैल जब दुनिया के 12,000 से अधिक नेत्र विशेषज्ञ एक ही मंच पर इकट्ठा हुए, तो उनमें से चंडीगढ़ के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
  • 20 अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास, दुनिया भर के डॉक्टरों के बीच चमके चंडीगढ़ के सितारे

विवेक शर्मा/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 9  अप्रैल

Advertisement

जब दुनिया के 12,000 से अधिक नेत्र विशेषज्ञ एक ही मंच पर इकट्ठा हुए, तो उनमें से चंडीगढ़ के पीजीआई के डॉक्टरों ने अपनी काबिलियत से सबका ध्यान खींच लिया। नई दिल्ली में 2 से 6 अप्रैल तक आयोजित एशिया पैसिफिक एकेडमी ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी (APAO) और ऑल इंडिया ऑप्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी (AIOS) के संयुक्त सम्मेलन में पीजीआई के एडवांस्ड आई सेंटर ने 20 पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया।

यह अब तक का सबसे बड़ा पुरस्कार संग्रह है जो सेंटर ने किसी एक सम्मेलन में जीता हो। 15 फैकल्टी और रेजिडेंट डॉक्टरों की इस टीम ने यह दिखा दिया कि पीजीआई न केवल देश बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आंखों की चिकित्सा में नेतृत्व कर रहा है।

अनुभव और ऊर्जा का अद्भुत संगम

सम्मेलन में प्रो. एस.एस. पांडेव को APAO और AIOS, दोनों की ओर से अचीवमेंट अवॉर्ड मिला। उनकी देखरेख में डॉ. रिया भारती को बेस्ट थीसिस अवॉर्ड और डॉ. हितिषा मित्तल को ग्लूकोमा में डीबी चंद्र अवॉर्ड मिला – एक सटीक उदाहरण कि कैसे मार्गदर्शन सफलता की कुंजी बनता है।

प्रो. उषा सिंह को APAO का अचीवमेंट अवॉर्ड मिला, वहीं प्रो. विशालि गुप्ता को एशिया-पैसिफिक की टॉप 100 क्लिनिशियन-साइंटिस्ट की सूची में शामिल किया गया। उन्हें AIOS अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

शोध, सम्मान और स्वीकृति

प्रो. सुष्मिता कौशिक ने एक नहीं, बल्कि कई उपलब्धियां अर्जित कीं – AIOS अचीवमेंट अवॉर्ड, इंटरनेशनल हीरो अवॉर्ड और दो प्रतिष्ठित शोध पत्रों (डीबी चंद्र अवॉर्ड और कर्नल रंगाचारी अवॉर्ड) की मुख्य लेखिका के रूप में सम्मान।

नवोदित प्रतिभाओं की चमक

डॉ. श्वेता चौरसिया को पीडियाट्रिक ऑप्थैल्मोलॉजी में बेस्ट पेपर और डॉ. सवलीन कौर को सर्वश्रेष्ठ पोस्टर के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. अंचल गेरा और डॉ. मनु शर्मा ने अपने-अपने सेशन में अवॉर्ड जीते।

डॉ. सवलीन और डॉ. सोनम यांगज़ेस को AIOS इंटरनेशनल हीरो अवॉर्ड मिला, जबकि डॉ. सृष्टि अग्रवाल और डॉ. अशुतोष अग्रवाल को FAICO गोल्ड मेडल से नवाजा गया।

Advertisement
×