पीजीआई चंडीगढ़ आठवीं बार नंबर-2
पीजीआई चंडीगढ़ ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2025 में संस्थान को मेडिकल श्रेणी में दूसरा स्थान मिला है। यह गौरव पीजीआई को लगातार आठवीं बार हासिल हुआ है।
नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रैंकिंग की घोषणा की। इस दौरान शिक्षा राज्यमंत्री सुकांतो मजूमदार और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे। सूची में एम्स नयी दिल्ली पहले स्थान पर रहा, जबकि सीएमसी वेल्लोर और निमहांस तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।
पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने इस उपलब्धि को सामूहिक मेहनत का नतीजा बताते हुए कहा कि यह सम्मान मरीजों की सेवा, मेडिकल शिक्षा और शोध के प्रति हमारी निष्ठा का प्रमाण है। उन्होंने इसे फैकल्टी, स्टाफ और विद्यार्थियों को समर्पित किया। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं संस्थान के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार जताया। पुरस्कार पीजीआई की ओर से डीन अकादमिक प्रो. आर.के. राठो ने प्राप्त किया।