मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

PGI CHANDIGARH : नाइन छात्रावास की सीसीटीवी फुटेज गायब, सुरक्षा पर उठे सवाल

पीजीआई हॉस्टल से नर्सिंग छात्रा के गायब होने का मामला
Advertisement

पीजीआई के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन (नाइन) हॉस्टल से जुलाई माह में एक नर्सिंग छात्रा पूरी रात गायब रही थी। यह मामला अब और पेचीदा हो गया है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। आरटीआई के तहत मिली जानकारी में सीपीआईओ ने बताया कि जिस अवधि में छात्रा हॉस्टल से गायब रही, उस दौरान नाइन हॉस्टल के मेन गेट का कैमरा खराब था, इसलिए उस समय की फुटेज उपलब्ध नहीं है। हालांकि, जवाब में हॉस्टल परिसर के अन्य कैमरों की फुटेज का कोई उल्लेख नहीं किया गया। इस चुप्पी से छात्राओं और परिजनों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। छात्राओं के परिजनों का कहना है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और संदिग्ध है कि जिस स्थान पर सैकड़ों छात्राएं रहती हैं, वहां सुरक्षा कैमरे खराब मिले। उनका आरोप है कि कहीं न कहीं तथ्यों को दबाया जा रहा है और फुटेज को जानबूझकर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा, ताकि संबंधित ओडीएच के डॉक्टर को बचाया जा सके, जहां छात्रा के कथित तौर पर पूरी रात रहने की बात सामने आई थी। छात्राओं और अभिभावकों ने संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि अगर इस तरह की घटनाओं पर पर्दा डाला गया तो छात्राओं की सुरक्षा हमेशा खतरे में बनी रहेगी।

यह है पूरा मामला

Advertisement

जुलाई में पीजीआई नर्सिंग कॉलेज की बीएससी तृतीय वर्ष की एक छात्रा हॉस्टल से गायब पाई गई। छात्रा राजस्थान की रहने वाली है और आरोप है कि वह दीवार फांदकर डॉक्टरों के हॉस्टल चली गई। रात में वार्डन ने रूटीन चेकिंग के दौरान छात्रा को कमरे में न पाकर तुरंत नाइन की ऑफिशिएटिंग प्रिंसिपल प्रोफेसर सुखपाल कौर और परिजनों को सूचना दी। पूरी रात सिक्योरिटी और स्टाफ तलाश में जुटे रहे, लेकिन छात्रा अगले दिन सुबह करीब 11 बजे लौटी। इसके बाद उसे माता-पिता के साथ ऑफिस बुलाया गया। कथित तौर पर छात्रा एक जूनियर डॉक्टर के पास गई थी। मामले की जानकारी बाद में प्रशासन को दी गई, जिसने परिजनों को बुलाकर अवगत कराया। सूत्रों के अनुसार, डॉक्टरों के हॉस्टल में उसके जाने की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हो चुकी है। पीजीआई प्रशासन जांच कर रहा है।

Advertisement
Tags :
PGI Chandigarh News Hostel CCTV Missing Student Safety Concern Chandigarh News PGI Hostel Controversy Security Lapse CCTV Footage Lost Breaking News India Campus Safety Student Hostel Issue