Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PGI Alert पटाखों से आंखों में चोट लगी तो तुरंत पहुंचे अस्पताल, टीम 24 घंटे तैयार’

PGI Alert  दिवाली की रौनक के बीच अगर पटाखे चलाते समय किसी की आंखों में चोट लग जाए, जलन हो या दृष्टि धुंधली पड़ जाए, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। पीजीआई चंडीगढ़ ने नेत्र चोटों के इलाज के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

PGI Alert  दिवाली की रौनक के बीच अगर पटाखे चलाते समय किसी की आंखों में चोट लग जाए, जलन हो या दृष्टि धुंधली पड़ जाए, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। पीजीआई चंडीगढ़ ने नेत्र चोटों के इलाज के लिए पूरी तैयारी कर ली है। संस्थान के नेत्र विभाग ने ‘इमरजेंसी दिवाली रोस्टर 2025’ जारी किया है, जिसके तहत 20 से 22 अक्तूबर तक तीनों दिन डॉक्टरों की विशेष टीमें 24 घंटे तैनात रहेंगी।

विभागाध्यक्ष प्रो. एस.एस. पांडव ने बताया कि दिवाली पर आंखों से संबंधित चोटों के मामले बढ़ जाते हैं। इसलिए एडवांस्ड आई सेंटर ने सभी चिकित्सीय इंतजाम पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर किसी की आंख में पटाखे, धुएं या किसी भी रासायनिक पदार्थ से चोट लगती है, तो तुरंत एडवांस्ड आई सेंटर में पहुंचें, यहां डॉक्टर और सर्जिकल टीमें चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगी।’

Advertisement

20 अक्तूबर (सोमवार)

सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक

इमरजेंसी टीम : डॉ. अभिलाषा, डॉ. आर्चीशा, डॉ. कुसुम, डॉ. सुमित

Advertisement

ओटी  टीम : डॉ. दीक्षा शर्मा (टीम लीडर), डॉ. सृष्टि सिन्हा, डॉ. अक्षत, डॉ. अविशी

रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक

इमरजेंसी टीम : डॉ. शिल्पा साबू, डॉ. व्यष्क, डॉ. प्रकृति, डॉ. दिशा, डॉ. दीप, डॉ. समृद्धि, डॉ. आनन्दी

ओटी टीम : डॉ. मनु शर्मा (टीम लीडर), डॉ. अंचल गेरा, डॉ. विपाशा, डॉ. प्रणव, डॉ. इश, डॉ. आरती पंडित

ऑन कॉल कंसल्टेंट : डॉ. जयनंद

21 अक्तूबर (मंगलवार)

सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक

इमरजेंसी टीम : डॉ. अनुश्का, डॉ. दिव्या चौहान, डॉ. सोनल, डॉ. अतिफ, डॉ. आस्था

ओटी टीम : डॉ. विश्नु (टीम लीडर), डॉ. कविता, डॉ. भावना, डॉ. अभिनव, डॉ. निवेदिता

रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक

इमरजेंसी टीम :  डॉ. अंजली, डॉ. पूजा, डॉ. निक्की, डॉ. हर्षिता, डॉ. स्वेता झा

ओटी टीम : डॉ. अर्पिता (टीम लीडर), डॉ. अविलाशा, डॉ. सुमेधा, डॉ. श्वेता गहोत, डॉ. शिवानी, डॉ. आशीष

ऑन कॉल कंसल्टेंट : डॉ. अशोक कुमार सिंह

22 अक्तूबर (बुधवार)

सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक

इमरजेंसी टीम : डॉ. निधि, डॉ. सुभम, डॉ. पॉप्पी, डॉ. लता, डॉ. अनुजा

ओटी टीम : डॉ. शुभम महेन्द्रनाथ (टीम लीडर), डॉ. रश्मि, डॉ. ललिता, डॉ. विनीत, डॉ. गार्गी

रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक

इमरजेंसी टीम : डॉ. आकांक्षा, डॉ. चार्ल्स, डॉ. हेमांशु, डॉ. अनीत भांबरा, डॉ. शिलांगी

ओटी टीम : डॉ. श्रुति (टीम लीडर), डॉ. राहुल, डॉ. लोकेश, डॉ. प्रतीक, डॉ. शरन्या, डॉ. आर्थ बांगरे

ऑन कॉल कंसल्टेंट: डॉ. कृष्ण कुमार

ऑपरेशन की स्थिति में भी पूरी सुविधा : डॉ. एसएस पांडव

प्रो. एसएस पांडव

प्रो. पांडव ने कहा कि यदि किसी मरीज की आंखों की स्थिति गंभीर हो और तत्काल ऑपरेशन की जरूरत पड़े, तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि दिवाली के दौरान पीजीआई में ओटी (ऑपरेशन थिएटर) पूरी तरह कार्यरत रहेगा, सर्जिकल टीम और उपकरण सभी तैयार रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘किसी भी मरीज को बाहर जाने या किसी अन्य संस्थान में दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जांच, उपचार और सर्जरी जैसी सभी सुविधाएं एडवांस्ड आई सेंटर परिसर में ही उपलब्ध रहेंगी।’ प्रो. पांडव ने कहा, ‘दिवाली खुशियों का त्योहार है, इसे सुरक्षित बनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। बच्चों को पटाखे अकेले न चलाने दें और हमेशा पर्याप्त दूरी बनाए रखें। अगर आंखों में चोट लगे तो घरेलू उपाय करने के बजाय सीधे विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करें।’

तुरंत पहुंचे, देर न करें

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी की आंखों में जलन, धुंधलापन या सूजन महसूस हो, तो देरी न करें। सीधे एडवांस्ड आई सेंटर पहुंचें, जहां मरीज को तुरंत डॉक्टर द्वारा देखा जाएगा और आवश्यकता अनुसार उपचार शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement
×