मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीजीजीसी-11 में एनएसएस स्थापना दिवस पर नए स्वयंसेवकों का स्वागत

सांस्कृतिक कार्यक्रम, विषयगत शो और पुरस्कार वितरण से गूंजा समारोह
Advertisement

Chandigarh News : पीजीजीसी-11 की एनएसएस इकाई ने मंगलवार को एनएसएस स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया और नए नामांकित स्वयंसेवकों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विषयगत शो ने माहौल को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. नेमी चंद (राज्य संपर्क अधिकारी, चंडीगढ़) और विशिष्ट अतिथि श्री विनय कुमार (जिला युवा अधिकारी, माई भारत) मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने स्वयंसेवकों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें समुदाय में परिवर्तन के सक्रिय वाहक बनने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में खादी महोत्सव, स्वच्छता ही सेवा, विकसित भारत @2047 (वीबीवाईएलडी), बाल सारथी, प्रोजेक्ट शक्ति 2.0 और पोषण माह 2025 जैसे राष्ट्रीय अभियानों पर आधारित थीम शो प्रस्तुत किए गए। स्वयंसेवकों ने अपनी उपलब्धियों और अनुभवों को साझा किया, जिनमें से कई ने कॉलेज से राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है।

डॉ. मोनिका डॉरा ने स्वयंसेवा की भावना पर ज़ोर देते हुए कहा कि एनएसएस केवल प्रमाणपत्र या बैज नहीं है, बल्कि यह "मैं नहीं, बल्कि आप" के आदर्श वाक्य पर आधारित एक आंदोलन है। समारोह के अंत में निरंतर सेवा करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन सभी स्वयंसेवकों के सामूहिक संकल्प और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसने इस आयोजन को और भी अर्थपूर्ण बना दिया।

Advertisement
Tags :
Chandigarh KhabarChandigarh NewsDain Tribune NewsDainik samacharDainik Tribune Hindi NewsNational Service SchemePGGC-11PGGC-11 Chandigarh
Show comments