PGGC-11 की छात्राओं ने 'मेरा युवा भारत' के तहत लिया स्वास्थ्य प्रशिक्षण
चंडीगढ़, 28 जून (ट्रिन्यू)
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11 (PGGC-11), चंडीगढ़ की एनएसएस इकाई की दो समर्पित स्वयंसेवकाएं—मानसी शर्मा और राजन प्रीत कौर—ने ‘मेरा युवा भारत (MY Bharat)’ अभियान के अंतर्गत पीजीआईएमईआर स्थित जन औषधि केंद्र में 120 घंटे का व्यावहारिक प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न किया।
10 से 27 जून तक आयोजित इस प्रशिक्षण में कुल 15 व्यावहारिक सत्र शामिल थे, जिनमें युवाओं को जनस्वास्थ्य सेवाओं, किफायती औषधि वितरण प्रणाली और सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्रों में प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार की युवा सशक्तिकरण पहल ‘मेरा युवा भारत’ का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य युवाओं को जिम्मेदार नागरिक और संवेदनशील समाजसेवी के रूप में तैयार करना है।
अनुभव से उपजा सामाजिक उत्तरदायित्व
प्रशिक्षण के दौरान स्वयंसेवकों ने देखा कि कैसे सरकारी स्वास्थ्य तंत्र सीमित संसाधनों में समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का प्रयास करता है। इस अनुभव ने उनमें न केवल सेवा की भावना को दृढ़ किया, बल्कि नीति और ज़मीनी हकीकत के बीच की कड़ी को समझने की दृष्टि भी विकसित की।
एनएसएस समन्वयक डॉ. मोनिका डारा ने कहा, “इस प्रकार की अनुभव आधारित शिक्षा युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ती है और उन्हें भावनात्मक रूप से परिपक्व बनाती है। यह न केवल उनके व्यक्तित्व को समृद्ध करती है, बल्कि उन्हें प्रभावी नेतृत्व के लिए भी तैयार करती है।”
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जे.के. सहगल ने स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह उपलब्धि केवल संस्थान ही नहीं, पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है। हमारे विद्यार्थी जिस प्रतिबद्धता और संवेदना के साथ समाज में योगदान दे रहे हैं, वह पीजीजीसी-11 की मूल भावना और राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”