PGGC-11 ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर छात्राओं की रचनात्मक अभिव्यक्ति
PGGC-11 पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 11 की जेंडर इक्विटी एंड सेल्फ डिफेंस सोसाइटी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की। इस आयोजन में छात्राओं ने अपने विचारों और कल्पनाशक्ति के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और समान अधिकारों को लेकर समाज को सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सोनिया कुमार ने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और सामाजिक बदलाव की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज भी दुनिया के कई हिस्सों में लड़कियां भेदभाव, हिंसा और शिक्षा की सीमित पहुंच जैसी चुनौतियों से जूझ रही हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि हम सभी मिलकर ऐसा वातावरण बनाएं जहां हर लड़की बिना किसी भय या बाधा के अपनी प्रतिभा को निखार सके।
डॉ. सोनिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह संकल्प का दिन है—यह सुनिश्चित करने का कि हर लड़की को स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के समान अवसर मिलें ताकि वे अपनी पूरी क्षमता से समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) जे.के. सहगल ने प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि समाज में लैंगिक समानता और संवेदनशीलता की भावना भी मजबूत करती हैं। उन्होंने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यही नई पीढ़ी आने वाले कल की सशक्त आवाज बनेगी।
