PGCC-11 व्हाट्स द बज़’: कार्टून और व्यंग्य के रंगों में सजी राजनीति, छात्रों की चमकी प्रतिभा
पोस्ट ग्रेजुएट सरकारी कॉलेज, सेक्टर-11 (PGCC-11) में राजनीति शास्त्र विभाग की संस्था कम्युनिटास ने अपने वार्षिक कार्यक्रम ‘व्हाट्स द बज़’ का आयोजन किया। इस मंच पर छात्रों ने राजनीति को किताबों और बहसों की सीमा से बाहर निकालकर रचनात्मकता, व्यंग्य...
पोस्ट ग्रेजुएट सरकारी कॉलेज, सेक्टर-11 (PGCC-11) में राजनीति शास्त्र विभाग की संस्था कम्युनिटास ने अपने वार्षिक कार्यक्रम ‘व्हाट्स द बज़’ का आयोजन किया। इस मंच पर छात्रों ने राजनीति को किताबों और बहसों की सीमा से बाहर निकालकर रचनात्मकता, व्यंग्य और हास्य के साथ पेश किया। इसमें रचनात्मक मुकाबले हुए, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया।
कार्टून निर्माण प्रतियोगिता : बी.ए.-प्रथम वर्ष की वंशिका रही विजेता, बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष के मोहित दूसरे और बी.ए.-प्रथम वर्ष की भूमिका तीसरे स्थान पर रहीं।
राजनीतिक हास्य प्रस्तुति : बी.ए.-द्वितीय वर्ष की सृष्टि ने पहला, बी.ए.-प्रथम वर्ष की एकजोत ने दूसरा और बी.ए.-प्रथम वर्ष के राज पंडित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में प्रस्तुतियों ने राजनीति पर नए नजरिए दिए। कहीं तीखे व्यंग्य थे, कहीं गहरी टिप्पणियां। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की मौलिक सोच और आत्मविश्वासी शैली को सराहा।
अध्यापकों ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को न केवल अभिव्यक्ति का अवसर देते हैं बल्कि उन्हें समाज और राजनीति को और बेहतर ढंग से समझने की प्रेरणा भी देते हैं।
कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और छात्रों की मुस्कान के साथ हुआ। ‘व्हाट्स द बज़’ ने साबित कर दिया कि राजनीति केवल बहस नहीं, बल्कि रचनात्मकता और संवाद का जीवंत माध्यम भी हो सकती है।