बिजली-पानी को लेकर लोगों का हल्लाबोल
बरवाला, 22 जून (निस)
बरवाला क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती, फॉल्ट की बार-बार पुनरावृत्ति और बिजली विभाग की लापरवाही से तंग आकर ग्रामीणों का सब्र टूट गया। रविवार को दर्जनों गांवों के लोगों ने टपरियां पावर हाउस के गेट पर चार घंटे तक शांतिपूर्ण धरना दिया। तेज गर्मी और धूप के बावजूद लोग सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर डटे रहे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मामूली फॉल्ट आने पर भी घंटों तक बिजली बाधित रहती है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को भारी कष्ट उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विभागीय स्टाफ समय पर न तो फॉल्ट ठीक करता है, न ही स्थायी समाधान की दिशा में कोई कदम उठाया गया है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पावर हाउस परिसर में पुलिस बल तैनात किया। मौके पर पहुंचे एसडीओ ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि सोमवार को पूरे सिस्टम की पेट्रोलिंग की जाएगी और तकनीकी खामियों को दूर कर सप्ताहभर में स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। हाई वोल्टेज तारों को हटाने की प्रक्रिया भी पंचायत प्रस्ताव के आते ही शुरू की जाएगी।
धरने में जिला परिषद सदस्य बलविन्द्र चौधरी, बीडीसी उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, सरपंच अनिल सैनी, महावीर भाटिया, देवेन्द्र सिंह वालिया, समाजसेवी मोहन लाल सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी ने चेताया कि यदि समस्याओं का हल नहीं निकला तो यह आंदोलन और उग्र होगा।
पंचकूला में पानी के बिल 4-5 महीने की देरी से, उपभोक्ता परेशान
पंचकूला, 22 जून (हप्र)
पंचकूला में जल आपूर्ति के बिलों में 4–5 महीने की देरी से उपभोक्ताओं को गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) पहले हर माह या दो माह में नियमित रूप से बिल जारी करता था, लेकिन अब कई महीनों बाद एक साथ भारी-भरकम बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे भुगतान करना मुश्किल हो गया है।
सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला के अध्यक्ष एस.के. नैयर ने बताया कि यह समस्या पूरे पंचकूला में देखी जा रही है, न कि किसी एक सेक्टर तक सीमित है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 15 में पिछली बार 25 फरवरी 2025 को बिल वितरित किए गए थे, लेकिन इसके बाद अब तक कोई नया बिल नहीं भेजा गया। इससे उपभोक्ताओं में भ्रम और रोष दोनों है।
नैयर ने एचएसवीपी के एक्सईएन, डिवीजन 1 और 2 को पत्र लिखकर मांग की है कि जल बिलों को पूर्व की तरह हर माह या दो माह में नियमित रूप से तैयार कर उपभोक्ताओं को भेजा जाए, ताकि उन्हें एकमुश्त भारी भुगतान से राहत मिल सके। उन्होंने इस स्थिति को एचएसवीपी की लापरवाही बताया है।
बिजली दरों में बढ़ोतरी से जनता में रोष, सरकार से राहत की मांग
पंचकूला, 22 जून (हप्र)
हरियाणा में बिजली दरों में अचानक चार गुना बढ़ोतरी से आम लोगों में नाराजगी फैल गई है। शिवालिक विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता विजय बंसल एडवोकेट ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व बिजली मंत्री को ज्ञापन भेजकर इस वृद्धि को जनविरोधी करार दिया और रिहायशी उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि पंचकूला और कालका क्षेत्र पहले ही एचएमटी व एसीसी जैसे उद्योगों के बंद होने से बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। अब बिजली के बढ़े हुए बिलों ने लोगों की आर्थिक कमर तोड़ दी है। बंसल ने कहा कि पहले जहां लोगों का औसतन बिल 1000 रुपये था, वहीं अब यह बढ़कर 4000 रुपये से ऊपर जा रहा है। बंसल ने मांग की कि पूर्व कांग्रेस सरकार की तरह मौजूदा सरकार भी उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ करे और बढ़ी हुई दरें तुरंत वापस ले।
जिले में करीब 2 लाख बिजली उपभोक्ता हैं और 75% उपभोक्ताओं के पास 5 किलोवाट से अधिक लोड है, जिस पर अब 6.50 से 7.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल वसूला जा रहा है।