Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोगों को मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं , कालका हलके में खुलेंगे तीन स्वास्थ्य केंद्र

हरियाणा कांग्रेस कमेटी पूर्व प्रदेश सचिव विजय बंसल के ज्ञापन का असर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
कालका हलके के टीपरा, पिंजौर और रायतन क्षेत्र में लोगों को शीघ्र ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए विभाग ने कार्य शुरू कर दी है। शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणा कांग्रेस कमेटी पूर्व प्रदेश सचिव विजय बंसल ने बताया कि उन्होंने गत‌् 19 मई, 2025 को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को ज्ञापन भेज कर कालका के टिपरा गांव में मंजूर 200 बेड के अस्पताल भवन निर्माण का काम जल्द आरंभ करने, लंबे अरसे से बंद पड़े पिंजौर के पॉलीक्लिनिक भवन निर्माण कार्य को पुन आरंभ करने और रायतन क्षेत्र में मंजूर प्राइमरी हेल्थ सेंटर भी जल्द खोलने की की मांग की थी। उन्होंने दावा किया कि उनके ज्ञापन के बाद प्रशासन हरकत में आया है और तीनों स्वास्थ्य केंद्र खोलने की प्रक्रिया को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरंभ कर दिया है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पता चला है कि सिविल अस्पताल कालका के भवन निर्माण कार्य और गांव टिपरा में किसी नए स्थान पर सिविल अस्पताल को स्थानांतरण के संबंध में गत‌् 17 फरवरी 2025 को अनुमानित लागत 18 करोड़ 2373760 रुपए बजट प्रस्ताव बनाकर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को आगे की कार्यवाही के लिए भेजा गया था। टिपरा में बनने वाले 200 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण के लिए एचएमटी पिंजौर में उपयुक्त भूमि चिन्हित कर ली गई है। बंसल ने कहा कि पिंजौर,कालका-परवाणू बाईपास के कोई भी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है इसलिए टिपरा गांव में ही 200 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जाना चाहिए क्योंकि वहां पर नगर परिषद 18 करोड़ रुपए की जमीन देने को तैयार है और स्वास्थ्य विभाग भी राशि जमा करने को राजी हो गया था। बंसल ने बताया कि उपरोक्त तीनों स्वास्थ्य केंद्र जल्द बनाए जाएं साथ ही पिंजौर से शिमला और पिंजौर से नालागढ़ की ओर प्रतिदिन हजारों की संख्या में जाने वाले वाहनों के कारण अक्सर यहां पर छोटी -बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन यहां पर कोई भी ट्रॉमा सेंटर नहीं है। इसलिए नेशनल हाईवे पर एक ट्रॉमा सेंटर भी बनाया जाना चाहिए क्योंकि किसी भी आपात स्थिति में घायल को चंडीगढ़ पीजीआई या पंचकूला ले जाने में काफी समय बर्बाद हो जाता है इस दौरान दुर्घटना में हुए कई घायल अपनी जान भी गवा चुके हैं।

Advertisement

Advertisement
×