मनोरोग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोग सम्मानित
इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी का गोल्डन जुबली समारोह
Advertisement
जीएमसीएच, सेक्टर 32 के मानसिक रोग विभाग ने इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी के गोल्डन जुबली वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी की। दो यह समारोह न केवल अकादमिक उत्कृष्टता के 50 वर्षों को चिह्नित करता है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में करुणा, सेवा और प्रतिबद्धता के पांच दशकों का भी प्रतीक है।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. सविता मल्होत्रा प्रेजिडेंट इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी उपस्थित रहीं। जीएमसीएच के डायरेक्टर-प्रिंसिपल प्रो. जीपी थामी विशिष्ट अतिथि रहे। समारोह के दौरान कई महत्वपूर्ण प्रकाशनों का विमोचन किया गया, जिनमें सोविनियर, आईपीएस-एनज़ेड न्यूज़लेटर और डॉ. गुरविंदर पाल सिंह द्वारा लिखित पुस्तक 'नयी रोशनी' शामिल है। इस अवसर पर मनोरोग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें आईपीएस-एनज़ेड के पूर्व प्रेसीडेंट्स एवं जीएमसीएच के मानसिक रोग विभाग के पूर्व छात्र भी शामिल थे। सम्मेलन की आयोजन सेक्रेटरी डॉ. शिवांगी मेहता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
सम्मेलन का मुख्य आकर्षण थीम संगोष्ठी रही, जिसका नेतृत्व डॉ. अजीत सिदाना, एचओडी मानसिक रोग विभाग, जीएमसीएच चंडीगढ़ व सम्मेलन के ओर्गनइजिंग प्रेजिडेंट ने किया। उनके साथ डॉ. गुरविंदर पाल सिंह, एम्स बठिंडा, डॉ. शुभ मोहन सिंह, पीजीआई चंडीगढ़ और डॉ. अमृत पट्टोजोशी, एम्स भुवनेश्वर) शामिल थे। सत्र में स्किजोफ्रेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर जैसे गंभीर मानसिक रोगों से जूझ रहे लोगों के लिए नयी और समग्र सहायता विधियों पर चर्चा की गई। सम्मेलन में देश भर से 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Advertisement
Advertisement