मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर निगम कार्यालय में मकानों-दुकानों की एनओसी के लिए कई साल से चक्कर काट रहे लोग!

दिक्कत का हल न होने से बढ़ रही परेशानी, 150 फाइलें पेडिंग
Advertisement
मनीमाजरा में लोगों को मकानों/दुकानों की एनओसी न मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने मकान नगर निगम के कार्यालय में अपने नाम चढ़वाने के लिए चार चार साल से चक्कर लगा रहे है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसका समाधान किए जाने की मांग की जा रही है। मनीमाजरा निवासी भाजपा नेता रविंद्र मान ने कहा कि पिछले कई सालों से मनीमाजरा में लोगों के मकानों/दुकानों की एनओसी न होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 150 के करीब फाइलें विभाग के कार्यालय में इधर से उधर टेबल पर तो जा रही हैं लेकिन नतीजा शून्य है। लोग एनओसी के कारण चार-चार साल से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यहां चार अधिकारी बदल गए। मनीमाजरा में नगर निगम का सब आफिस भी है, बावजूद इसके लोगों के एनओसी के कार्य नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर अधिकारी के सप्ताह में एक दिन बैठने के आदेश भी नगर निगम आयुक्त ने दे रखे हैं, बावजूद इसके लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी यहां सातों दिन बैठने चाहिए ताकि लोगों की एनओसी की दिक्कत का समाधान हो सके। मनीमाजरा रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान चितरंजन चंचल ने कहा कि लोगों को सुविधाए देने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है। मनीमाजरा व्यापार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि पहले एनओसी जारी करने की पॉवर स्थानीय सुपरिडेंटेंट को ही होती थी ,जिससे लोग अपनी एनओसी लेने के लिए परेशान नहीं होते थे इस लिए अब फिर यह पॉवर सुपरिडटेंडेंट को दी जाए ताकि दिक्कत खत्म हो सके।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments