Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बलटाना नेचर पार्क की बदहाली पर भड़के लोग

बलटाना नेचर पार्क की दुर्दशा और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर रविवार को स्थानीय निवासियों ने भाजपा नेता संजीव खन्ना के सामने अपनी नाराजग़ी खुलकर जताई। लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से पार्क में सफ़ाई और रखरखाव का कोई...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बलटाना नेचर पार्क की बदहाली पर नाराजगी जारी करते लोग। -हप्र
Advertisement

बलटाना नेचर पार्क की दुर्दशा और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर रविवार को स्थानीय निवासियों ने भाजपा नेता संजीव खन्ना के सामने अपनी नाराजग़ी खुलकर जताई। लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से पार्क में सफ़ाई और रखरखाव का कोई प्रबंध नहीं है। झाड़ियों से पगडंडियां ढक चुकी हैं, कई जगह ईंटें उखड़ चुकी हैं, बच्चों के झूले और फिटनेस उपकरण टूटे पड़े हैं, जबकि बेंच और शेड भी जर्जर हालत में हैं। पार्क में लाइटें बंद होने के कारण शाम को अंधेरा छा जाता है, जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढऩे लगा है।

रविवार सुबह भाजपा नेता मनोज गर्ग काला के नेतृत्व में पार्क कमेटी के प्रधान डी.सी. शर्मा, हरिओम गुप्ता, सुरेश वर्मा, सुनील सहगल, कुलदीप, दया किशन, लवली, सुनील अरोड़ा, नितिन गुप्ता, अनिल कुमार, जसकरण सिंह, गुरमेल, रिंकू, अमित, नरेंद्र, राजीव बंसल, बलजीत मेहरा, राजेश और दिक्षित सिंगला सहित कई लोगों ने बताया कि बार-बार नगर कौंसिल और प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर वे खुद आपस में पैसे इक_ा करके पार्क की घास कटवाने, सफ़ाई करवाने और छोटे-मोटे मरम्मत कार्य करने लगे हैं।

Advertisement

संजीव खन्ना ने कहा कि नेचर पार्क जैसे स्थान शहर की हरियाली और लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद ज़रूरी हैं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही ने इसकी हालत बिगाड़ दी है। उन्होंने वादा किया कि सरकार बदलने पर इस पार्क को पूरी तरह से विकसित किया जाएगा, यहां कैमरे लगाए जाएंगे, लाइटें ठीक होंगी और सभी सुविधाएं बहाल की जाएंगी। उन्होंने ने फिलहाल टेम्पररी मुरमत के लिए कमेटी को 11 हजार रुपए की सहायता दी।

Advertisement
×